LATEST NEWS

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में इंडियन ऑयल परिवार ने छोटू सिलेंडर का मनाया चौथा वर्षगांठ, बैचलर और स्टूडेंट के लिए बताया उपयोगी

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में आज इंडियन ऑयल परिवार द्वारा महेंन्द्र ऑटो सर्विस कच्ची पक्की एनएच 28 पर पर छोटू सिलेंडर का चौथा वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया।

छोटू सिलेंडर का मनाया गया  चौथा वर्षगांठ

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में आज इंडियन ऑयल परिवार द्वारा महेंन्द्र ऑटो सर्विस कच्ची पक्की एनएच 28 पर पर छोटू सिलेंडर का चौथा वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पंप के मालिक केशवनंद त्रिवेदी एवं एलपीजी के सेल्स प्रमुख मुकेश कुमार ,प्रबंध निदेशक नितेश चौरसिया ,प्रबंधक रामजी कुमार ,प्रबंधक संदीप गुप्ता , पंकड,कुमार ,संतेन्द्र कुमार ,आलोक कुमार, राकेश मिश्रा और मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। 

 इस दौरान सेल्स प्रमुख द्वारा बताया गया कि जितने भी बैचलर स्टूडेंट या फिर अन्य लोग हैं। उनके लिए छोटू सिलिंडर बहुत ही उपयोगी हैं और यह IOC मार्क है। इसलिए इसके सुरक्षा की गारंटी होती है और यह हर जगह उपलब्ध है। कहीं भी लोगो को आराम से मिल सकता है।

मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks