बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NIA RAID IN BIHAR: सिवान में एक बड़े व्यवसायी अख्तर अली के आवास पर NIA की टीम ने की छापेमारी, भारी पुलिस बल ने घर को घेरा

NIA RAID IN BIHAR: बिहार के सिवान में एक बड़े व्यवसायी के आवास पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। करीब पांच घंटे तक एनआईए ने व्यवसायी और उसे बेटे से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले भी एनआईए ने व्यवसायी के पुत्र के अकांउट को फ्रिज किया था।

NIA RAID IN BIHAR:
NIA RAID IN SIWAN- फोटो : Reporter

NIA RAID IN BIHAR: सिवान में सुबह सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए द्वारा सुबह सुबह की जानकारी छापेमारी से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। छापेमारी सिवान शहर के सराय थाना  क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी अख्तर अली के यहां की गई है। एनआईए टीम ने करीब 5 घंटे तक अख्तर अली और उसके पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की है ।

6 महीने पहले भी एनआईए ने फ्रिज किया था अकाउंट

मिली जानकारी के अनुसार सुहैल अली सिवान शहर के सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता हैं और उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़ा की दुकान चलाता हैं। बताया जाता है कि सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से होता हैं। सुहैल के बैंक खाते में हुए लेन देन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब 6 महीने पहले एनआईए द्वारा फ्रिज कर दिया गया था। 

सुबह सुबह एनआईए की छापेमारी

इसी कड़ी में सोमवार अहले सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीम सिवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना, नगर थाना के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। 5 घंटे से ज्यादा चली इस छापेमारी में एनआईए टीम को क्या कुछ बरामद हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।

5 घंटे बाद बाहर आई एनआईए की टीम

5 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद जब 5 सदस्यीय टीम बाहर निकली तो वो मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। मीडिया के सवालों पर एनआईए टीम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। एनआईए टीम से सिर्फ इतना कहा की प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

थाना प्रभारी ने की छापेमारी की पुष्टि

वहीं जब सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां मेरे थाना क्षेत्र में छापेमारी हुई है, एनआईए टीम की छापेमारी हैं। लेकिन किस लिए ये छापेमारी हुई है इसकी जानकारी नहीं हैं। एनआईए टीम के आने के जानकारी के बाद दल बल के साथ यहां पहुंचें हुए हैं।

सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट 

Editor's Picks