PATNA - बिहटा वायुयुसेना केंद्र परिसर में तेंदूए का खौफ बढ़ता जा रहा है। जहां पांच दिन पहले यहां केंद्रीय विद्यालय परिसर में तेंदूए को देखा गया था, वहीं इस बार तेंदूए को आवासीय इलाके में सड़क पर घूमते देखा गया है। तेंदूए का वीडियो भी सामने आया है। तेंदुआ दिखे जाने के बाड जवानों डर बना हुआ है
सोमवार की रात तेंदुआ को वायु सेना परिसर के रेसिडेंशियल इलाके में घूमते देखा गया। वायु सेना की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने इसकी सूचना तत्काल सभी पोस्ट पर तैनात वायुसैनिकों को दी लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। वायु सेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है
5 दिन पूर्व वायुसेना कैंपस के केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय को वायु सेना प्रशासन ने बंद करा दिया था। वायुसेना परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।