Smart Meter: स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। विभाग उपभोक्ताओं की नाराजगी को देखते हुए स्मार्ट मीटर में सुधार करने का काम शुरु कर दिया है। विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर रहा है। इसके तहत यदि आपके पास पैसे नहीं है या मीटर में कोई तकनीकी खराबी आ गई है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। विभाग ने इसके लिए तीन दिनों का ग्रेस दिया है।
दरअसल, विभाग ने जानकारी दी है कि यदि आपके स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो गया है और मीटर माइनस में है तो अपने मीटर के सबमिट वाले बटन को बीस से पचीस सकेंड के तक दबाएं रखें इससे तीन दिनों तक आपके घर में बिजली रहेगी। विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा बहाल कर दिया है। इसके अनुसार उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
वहीं विभाग ने यह भी साफ किया है कि यदि तीन दिनों में रिचार्ज नहीं हुआ तो बिजली काट दी जाएगी। इस क्रम में तीन दिनों तक जो आपकी बिजली की खपत होगी और जो पहले से माइनस बैलेंस चल रहा है, वह सारा पैसा काटा जाएगा। वहीं दूसरे ओर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी सिर्फ सात दिनों के भीतर मिलती है।
जानकारी के अनुसार, बांका जिला में पौने चार लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की संख्या है। इसमें प्रत्येक माह नौ करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व सरकार को प्राप्त हो रहा है। इसमें बांका में एक लाख बीस हजार जबकि अमरपुर डिविजन में नब्बे हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग गया है। विभाग ने द्वारा किया है कि अब तक 80 प्रतिशत कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लग गया है। विभाग ने कहा है कि 15 दिसंबर तक इसे सौ प्रतिशत कर दिया जाएगा।