वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खुशियां और जीवन की तरक्की ऊर्जाओं से जुड़ी होती हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहने से जीवन में तरक्की होती जाती है, जबकि घर में नकारात्मक ऊर्जा रहने से आपका हर काम अधूरा छूट जाता है। वहीं, आप सफलता पाने के लिए कितनी भी कोशिशें क्यों न कर लें लेकिन आपको कामयाबी नहीं मिल पाती। इसका कारण घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। आप कुछ लक्षणों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं। चलिए इन लक्षणों के बारे में जानते हैं।
घर के बिजली उपकरणों का बार-बार खराब होना दर्शाता है कि आपके घर की ऊर्जा बाधित हो रही है। बिजली यानी गतिमान ऊर्जा जिसका अवरोध नकारात्मकता को दर्शाने वाला एक लक्षण है। घर में नकारात्मक ऊर्जा होने से घर में किसी के न होने पर भी आपको किसी की मौजूदगी का एहसास होता है। खासकर रात के समय आपको हमेशा लगेगा कि आपको कोई छुपकर देख रहा है या फिर अंधेरे में किसी का साया नजर आएगा या फिर घर में कोई अनजानी-सी हलचल महसूस होगी।
आधुनिक युग में हर व्यक्ति किसी न किसी सेहत से जुड़ी समस्या से जूझ रहा है लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने से घर का कोई सदस्य अचानक ही किसी रोग का शिकार हो जाता है और बहुत इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो पाता। यह भी एक संकेत है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है। बहुत सावधानी रखने के बाद भी अगर आपके घर में कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है, तो यह भी एक संकेत है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो चुका है।
हर दिन एक जैसा नहीं होता। हर व्यक्ति अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभवों से गुजरता रहता है लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने से आपको घर के अंदर भी असुरक्षा महसूस होने लगती है। आप बाहर या किसी अन्य जगह पर तो खुश रहते हैं लेकिन घर में आते ही उदासी, गुस्सा या फिर रोने का मन करने लगता है। ये सभी बातें घर में नकारात्मक ऊर्जा होने का संकेत हैं।