Amrit Bharat Express train: पटना-नई दिल्ली के बीच रोज चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें रूट, स्टॉपेज और किराया, बिहार बना देश में नंबर-1

Amrit Bharat Express train: पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने गुरुवार को पहली बार पटरी पर रफ्तार पकड़ी, जिससे हजारों यात्रियों के चेहरे खिल उठे।

Amrit Bharat Express train
पटना-नई दिल्ली के बीच रोज चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस- फोटो : social Media

Amrit Bharat Express train: बिहार से राजधानी दिल्ली की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने गुरुवार को पहली बार पटरी पर रफ्तार पकड़ी, जिससे हजारों यात्रियों के चेहरे खिल उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, और अब यह ट्रेन रोजाना नियमित रूप से संचालित की जाएगी।

गुरुवार को जब यह ट्रेन शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से रवाना हुई और रात 8:15 बजे पटना जंक्शन पहुंची, तो स्लीपर और जनरल डिब्बों में एक भी सीट खाली नहीं थी।यात्रियों ने ट्रेन को लेकर संतोष जताया, लेकिन साथ ही सुझाव भी दिए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 25 मिनट में तय करेगी।स्लीपर क्लास का किराया सिर्फ ₹560 रखा गया है।

ट्रेन संख्या 22361 हर दिन शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से चलकर अगली दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

22362 नंबर की ट्रेन 1 अगस्त से नई दिल्ली से रोज शाम 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे पटना पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई चार नई नॉन-एसी अमृत भारत ट्रेनों के बाद अब बिहार से चलने वाली इस श्रेणी की ट्रेनों की संख्या पांच हो गई है—जो किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेने अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर सुरक्षा प्रणाली और आरामदायक स्लीपर डिब्बों से लैस हैं, और खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह घोषणा विकास और जनसुविधा को केंद्र में रखने वाली रणनीति का हिस्सा है। सस्ती और सुरक्षित ट्रेनें आम जनता के दिल में जगह बनाने का मजबूत जरिया बन सकती हैं।