Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लोन रिकवरी एजेंट से लूटे 35 हज़ार रूपये, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लोन रिकवरी एजेंट से 35 हज़ार रूपये के लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लोन रिकवर
एजेंट से लूट - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बेखौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लोन रिकवरी एजेंट से हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग छिन लिया और मौके से फरार हो गये। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।  बता दे की पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भटण्डी NH -28 की है, जहाँ दो बाईक पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े NGO समाज उन्नति केंद्र के दो लोन रिकवरी एजेंट से हथियार दिखाकर पैसे से भरा बैग छिन लिया। ये दोनों एजेंट NH के बगल में ही अलग अलग ग्रुप से करीब 80 हजार रुपए का कलेक्शन कर सकरा के केनरा बैंक आ रहे थे। हालांकि अकाउंट पर पेमेंट होने की वजह से अपराधी ज्यादा राशि नहीं ले जा सके। 

वही मामले को लेकर पीड़ित रिकवरी एजेंट मंटू कुमार ने बताया कि वो लोग एक NGO के माध्यम से लोगो को केनरा बैंक से लोन प्रोवाइड कराते है, और आज उसी का कलेक्शन करके लौट रहे थे। जहाँ कलेक्शन किये वहीं से चंद कदम की दूरी पर NH पर दो बाईक पर चार बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग ले गये। कलेक्शन करीब 80 हजार तक हुआ था, जिसमे अकाउंट पर भी पेमेंट आया था। मामले में सकरा थाना में आवेदन दिया गया है। 

वहीं पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी SDPO-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना सामने आई है। दोनों पीड़ितों से बयान लिया जा रहा है। उनके अकाउंट पर 40 हजार और अतिरिक्त रुपये भी आए है, ऐसे में लूट की अनुमानित राशि करीब 35 हजार बताई जा रही है, फिलहाल मामले की जाँच कर रहे है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट