Bihar politics - महागठबंधन में सीटों का नहीं हुआ बंटवारा, कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के सामने 15 सौ उम्मीदवारों ने पेश कर दी दावेदारी
Bihar politics - बिहार में वापसी की कोशिश में लगी कांग्रेस में सीट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सामने एक साथ डेढ़ हजार के करीब लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है.

Patna - राजधानी पटना अवस्थित सदाकत आश्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष बिहार प्रदेश के 19 जिलों के लगभग डेढ़ हजार प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन,राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद परिणीति शिंदे एवं कुणाल चौधरी के समक्ष बिहार प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आए टिकट के प्रबल दावेदारों ने अपने लिए टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की।
इस दौरान ऑनलाइन टिकट की दावेदारी प्रस्तुत कर चुके टिकट अभ्यर्थियों ने आज पार्टी कार्यालय में इन स्क्रीन कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर ऑफलाइन तरीके से टिकट पर अपना दावा जताया। इस क्रम में कई वर्तमान विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अग्रणी नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए टिकट की मांग रखी।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस के आलाकमान के द्वारा प्रदेश के विधानसभा सीटों पर उचित प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिस कमिटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन हैं।
कमेटी के द्वारा लगातार दो दिनों तक बिहार प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदारों का स्क्रीनिंग किया जा रहाहै। जिस क्रम में आज 19 जिलों के टिकट के प्रबल दावेदारों का स्क्रीनिंग किया गया और शेष 19 जिलों के टिकट के दावेदारों का स्क्रीनिंग गुरुवार को प्रात: 9 बजे से सदाकत आश्रम में किया जाएगा।
बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को लेकर टिकट के दावेदारों में जबर्दस्त उत्साह देखी गई।इस दौरान एक-एक सीट पर 100 से अधिक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए अपने दावे पेश किया। सर्वाधिक दावेदारी गया जी के लिए देखी गई।