ड्यूटी में लापरवाही पड़ा महंगा, 28 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, बड़े साहब ने नाप दिया
Patna Police: राजधानी पटना में यातायात पुलिस के 24 कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनमें 19 महिला और 5 पुरुष सिपाही शामिल हैं...
Patna Police: राजधानी पटना में 18 जून 2025 को यातायात पुलिस के 24 कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनमें 19 महिला और 5 पुरुष सिपाही शामिल हैं, जो पटना एयरपोर्ट, सचिवालय सहित शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात थे।
इन पुलिसकर्मियों पर बार-बार ड्यूटी पर देर से पहुंचने और हाजिरी दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप है। यातायात पुलिस अधीक्षक (एसपी) को इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि इन कर्मियों ने निर्धारित समय पर कार्यस्थल पर उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। इसके परिणामस्वरूप, यातायात एसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
बता दें पटना में यातायात पुलिस की ड्यूटी दो पालियों में होती है:पहली पाली: सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक
खासकर स्कूल के समय यातायात का दबाव बढ़ने के कारण सुबह की पाली में समयबद्धता बेहद ज़रूरी है। कुछ जवानों को पहले भी समय पर ड्यूटी पर न पहुंचने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार न होने पर यह सख्त कदम उठाया गया।
पटना में जाम की समस्या एक आम बात है। सोमवार देर शाम आयकर गोलंबर से कोतवाली टी तक और पुराने म्यूजियम से कोतवाली टी तक वाहनों की लंबी कतार देखी गई। कई मौकों पर यातायात पुलिस की अनुपस्थिति के कारण स्थिति और बिगड़ जाती है। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो और अन्य निर्माण कार्यों के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे व्यस्त समय में जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि, यातायात पुलिस की लापरवाही ने भी इस समस्या को गंभीर बनाया है। निलंबन के बाद अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।