New job - 32 कार्यालय परिचारियों को मिली नौकरी, जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र, इमानदारी से काम करने का दिया निर्देश
New job - नवादा में 32 कार्यालय परिचारियों की नियुक्ति हुई है। जिसको लेकर आज नवादा डीएम ने उन्हें ज्वाइनिं लेटर सौंपा. साथ ही उन्हें इमानदारी से काम करने के लिए कहा।

Nawada - नवादा में 10 जुलाई को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने 32 नवनियुक्त कार्यालय परिचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
जिलाधिकारी ने नए कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करना एक जिम्मेदारी है। इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा। उन्होंने सभी नवचयनित कर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यालय परिचारी की भूमिका को प्रशासनिक व्यवस्था में अहम बताया। उन्होंने कहा कि इनके कार्यों से कार्यालय की कार्यप्रणाली सुगम होती है। उन्होंने सभी से समयबद्ध और अनुशासित तरीके से काम करने की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में अपर समाहत्र्ता अनिल कुमार तिवारी, स्थापना प्रभारी डॉ राजकुमार सिंहा और प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
report - aman sinha