1 September New Rule: सितंबर के पहले दिन कई नए नियम लागू, ITR फाइलिंग,यूनिफाइड पेंशन स्कीम, क्रेडिट कार्ड,भारतीय डाक सेवा सहित इन नए बदलाव को जान लीजिए....
1 September New Rule: हर महीने के पहले तारीख को कई नियमों में बदलाव होता है। कई पुराने नियम बदले जाते हैं और नए लागू किए जाते हैं। इसी कड़ी में एक बार 7 बड़े बदलाव हुए हैं आइए जानते हैं...

1 September New Rule: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और हर महीने की तरह इस बार भी कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और वित्तीय फैसलों पर पड़ेगा। इनमें ITR फाइलिंग, पेंशन योजना, डाक सेवा, क्रेडिट कार्ड नियम से लेकर एलपीजी, सीएनजी और जेट फ्यूल तक शामिल हैं। आइए जानते हैं सितंबर से क्या-क्या बदलेगा।
1. ITR फाइलिंग की डेडलाइन
पहला बदला आटीआर से संबंधित है। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी थी। अब यह आखिरी मौका है। 15 सितंबर तक ITR फाइल नहीं करने पर नोटिस आ सकता है।
2. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS चुनने की डेडलाइन 30 सितंबर है। पहले यह समय सीमा 30 जून थी, जिसे बढ़ाकर अब सितंबर के अंत तक कर दिया गया है।
3. भारतीय डाक सेवा में बदलाव
डाक विभाग ने 1 सितंबर 2025 से घरेलू डाक सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया है। यानी अब देश के भीतर पंजीकृत डाक केवल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजी जा सकेगी।
4. SBI नियमों में बदलाव
SBI कार्ड ने 1 सितंबर से कुछ चुनिंदा कार्डों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया है। नए नियमों के तहत डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइट्स पर किए गए लेन-देन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
5. स्पेशल FD योजनाएं
इंडियन बैंक और IDBI बैंक की विशेष एफडी योजनाओं (444 दिन, 555 दिन और 700 दिन) में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है। इस तारीख तक निवेशक इन स्कीम्स का लाभ ले सकते हैं।
6. सीएनजी-पीएनजी और जेट फ्यूल
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में CNG, PNG और जेट फ्यूल (ATF) की कीमतें संशोधित करती हैं। सितंबर में भी इनके दामों में बदलाव की संभावना है।
7. LPG सिलेंडर के रेट
हर महीने की तरह 1 सितंबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। अगस्त में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये घटकर दिल्ली में 1631.50 रुपये हो गई थी। घरेलू सिलेंडर की दर दिल्ली में 853 रुपये है, जो 8 अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई है।