Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में गांधी मैदान से शुरु होगा वोटर अधिकार पदयात्रा, तेजस्वी भी मौजूद

Voter Adhikar Yatra: राजधानी पटना में आज भारी बवाल देखने को मिल रहा है। महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन होने वाला है। इसके लिए राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं।

राहुल गांधी
राहुल गांधी पहुंचे पटना - फोटो : social media

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट से राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे। जहां से वोटर अधिकार पदयात्रा की शुरुआत होगी। दरअसल, बिहार की राजनीति में आज का दिन अहम है। आज पटना में विपक्ष शक्ति प्रदर्शन करेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा पर थे। इस यात्रा का समापन आज पटना के गांधी मैदान में समापन होगा। थोड़ी देर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। जहां से पैदल यात्रा शुरु होगा। वहीं आज एक बड़े जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान विपक्ष के कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आज वोटर अधिकार यात्रा का समापन 

दरअसल, बिहार में चल रहे मतदाता सत्यापन के विरोध में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में मार्च के जरिए किया जाएगा। इस मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। यात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगी, हालांकि प्रशासन ने मार्च की अनुमति केवल डाकबंगला चौराहा तक ही दी है।

गांधी प्रतिमा से अंबेडकर पार्क तक मार्च

मार्च की शुरुआत सोमवार सुबह 10:50 बजे गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद यात्रा एसपी वर्मा रोड और डाकबंगला चौराहा होते हुए नेहरू पथ स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचेगी। यहां सवा 12 बजे से ढाई बजे तक सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में गठबंधन के सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भरेंगे हुंकार

मार्च में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुले वैन में सवार होकर शामिल होंगे। राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचकर यात्रा में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गांधी प्रतिमा से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक श्रद्धांजलि देकर संदेश दिया जाएगा। इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी राजा, माकपा महासचिव एमए बेबी, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सपा सांसद डिंपल यादव, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत शामिल होंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के दर्जनों मंत्री भी पटना पहुंच चुके हैं।