PATNA - बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गयी है। ये याचिका प्रशांत शेखर व अन्य द्वारा दायर की गयी है ।इस याचिका में उन्होंने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की पुनः परीक्षा कराने की प्रार्थना की है।
इसमें ये कहा गया है कि आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी में कई उत्तरों को लेकर बड़े पैमाने पर।अनियमितताएँ पाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि पटना स्थित एक परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया था और वहां 4 जनवरी 2025 को पुनः परीक्षा आयोजित की गई। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि बाद में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को 13 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की तुलना में परीक्षा पैटर्न की जानकारी होने के कारण अनुचित लाभ मिला।
याचिकायों में यह भी कहा गया कि परीक्षा में दो प्रश्न दोहराए गए थे और लगभग 20 प्रश्न समान पैटर्न पर आधारित थे। याचिकायों में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा के दिन, परीक्षा के संचालन के दौरान प्रश्नपत्र को ट्विटर और व्हाट्सएप पर पोस्ट कर दिया गया था। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि प्रारंभिक परीक्षा की जल्द से जल्द पुनः परीक्षा कराई जाए।ये याचिकाएँ अधिवक्ता रोशन व अधिवक्ता अर्पित आनंद ने दायर किया है।