LATEST NEWS

Bihar News: असम राइफल का जवान पटना जंक्शन पर गिरफ्तार, शराब के नशे में लहरा रहा था पिस्टल, रेल पुलिस ने दबोचा

Bihar News: पटना जंक्शन से रेल पुलिस ने असम राइफल के जवान को गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस का कहना है कि जवान शराब के नशे में हथियार लहरा रहा था। पढ़िए आगे...

 Patna Junction
Assam Rifles Jawan arrested - फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News:  पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से जीआरपी (Government Railway Police) ने सुमन झा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह सहरसा के बनगांव का रहने वाला है और उसके पास असम राइफल्स का आईडी कार्ड मिला है। पुलिस ने आरोपी के पास से कई संदिग्ध सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ कर रही है। 

प्लेटफार्म पर पिस्टल लहराने का आरोप

जीआरपी का आरोप है कि सुमन झा शराब के नशे में धुत होकर प्रथम श्रेणी वेटिंग रूम में यात्रियों से गाली-गलौज कर रहा था और पिस्टल लहरा रहा था, जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी यात्री ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। जिसके बाद ओडी पदाधिकारी जय बाबू राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे काबू में लिया।

गिरफ्तारी और जब्त सामान

पूछताछ के दौरान नशे की हालत में होने के कारण सुमन झा सही से जवाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने जब उसके पास मौजूद पिस्टल की जांच की, तो उसके पास वैध लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने की और बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

जीआरपी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि पिस्टल और गोलियों का क्या उपयोग किया जाना था और आरोपी असम राइफल्स से वास्तव में जुड़ा है या नहीं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद किया है। पिस्टल पर 0.32 mk-II 239133033 RFI ASHANI" लिखा है। इसके साथ ही एक खाली मैगजीन,  52 राउंड पिस्टल की गोलियां जिन पर "7.65 KF" अंकित है। एक बैग और काला बॉक्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, असम राइफल्स का आईडी कार्ड,3,800 नगद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। 

Editor's Picks