रेल पटरी पार कर रही महिला को बचाने के क्रम में पटना-धनबाद इंटरसिटी से कटकर एक शख्स की मौत, बाढ़ रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाला हादसा

पटना-धनबाद इंटरसिटी से कटकर एक शख्स की मौत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उस समय हो गई जब एक महिला अवैध रूप से रेल पटरी पार कर रही थी.

 Barh railway station
Barh railway station- फोटो : news4nation

Barh railway station: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो एक महिला को बचाने के क्रम में वह व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना पटना-धनबाद इंटरसिटी से बाढ़ स्टेशन पर हुई. 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म नम्बर 2 पर आ रही थी उसी दौरान एक महिला रेलवे ट्रैक पार करने लगी. महिला की नजर ट्रेन पर नहीं गई जिससे उसकी जान पर बन आई. हालांकि इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने महिला के नजदीक ट्रेन को देखा तो उसे बचाने की कोशिश में आगे आया. इसमें महिला तो बच गई लेकिन उस व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. 


घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक के पास लग गई. मृतक की पहचान की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर रेल परिचालन को शुरू कराया. इस बीक लोगों का कहना है कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. इस स्थिति में यहां प्लेटफार्म नम्बर 1 और 2 के बीच घेराबंदी की जरूरत है. इससे अवैध रूप से रेल पटरी पार करने वालों को रोक लगेगी और हमेशा के लिए ऐसे हादसे रोके जा सकते हैं.