Bihar News: बिहार में बैंक घोटाले का खुलासा, पटना से पकड़ाया कैनरा बैंक का निष्कासित कर्मी, ऐसे देता था घटना को अंजाम
Bihar News: राजधानी पटना में बैंक घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बैंक से निष्कासित कर्मचारी को पटना से गिफ्तार किया है। आरोपी है कि निष्कासित कर्मी से बैंक से लाखों की उगाही की थी।

Bihar News: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े बैंक घोटाले का भंडाफोड़ किया है। मेरठ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में केनरा बैंक शाखा मेरठ छपरौली के निष्कासित कर्मचारी ऋषभ नंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को भोपाल पुलिस की टीम पत्रकार नगर थाना पहुंची और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सीतू कुमारी की अगुवाई में कार्रवाई की गई।
12 लाख की उगाही
पूछताछ में ऋषभ नंदन सिंह ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार कर ली है। आरोप है कि वर्ष 2024 में छपरौली शाखा में बैंक मैनेजर रविन्द्र नाथ पंत और ऋषभ नंदन सिंह ने मिलकर अनक्लेम्ड खातों से करीब 12 लाख रुपये की उगाही की थी। इस मामले का खुलासा होने पर बैंक प्रबंधन ने 9 अप्रैल को छपरौली थाने में मामला दर्ज कराया था।
ऋषभ नंदन बैंक से हुए थे बर्खास्त
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी बैंक खाताधारकों के नाम पर आरबीआई से रकम रिक्लेम कर उसे अपने और सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। घोटाले का पता लगने पर ऋषभ नंदन सिंह को बैंक से बर्खास्त कर दिया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल से आई पुलिस टीम में दरोगा संजीव और सिपाही मोहित चौधरी शामिल थे। जिन्होंने पटना के पत्रकार नगर थाना पुलिस की मदद से ऋषभ नंदन सिंह को विद्यापुरी इलाके से दबोच लिया। अब पुलिस की नज़र इस मामले के कथित मास्टरमाइंड, शाखा प्रबंधक रविन्द्र नाथ पंत की गिरफ्तारी पर है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट