Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को फिर लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा कांग्रेस का दामन, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Politics: पटना स्थित सदाकत आश्रम में जेडीयू के नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।...

Bihar Politics: पटना स्थित सदाकत आश्रम में जेडीयू के युवा नेता कुनाल अग्रवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अनुराग चंदन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कांग्रेस में शामिल होते ही कुनाल ने गया के नगर विधायक सह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 40 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद गया बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। न सड़कें हैं, न नालियां, और न ही कोई विकास योजना। उन्होंने गया में "विकास के नाम पर शून्यता" का आरोप लगाया।
कुनाल ने कांग्रेस को बदलाव का वास्तविक विकल्प बताते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गया में हर मोहल्ले में CCTV, पक्की गलियां, स्वच्छ नालियां और सार्वजनिक पार्क बनाए जाएंगे।
उन्होंने बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकारी संस्थान चरमराई हालत में हैं, जिससे आम जनता निजी संस्थानों में लुटने को मजबूर है।
ब्रेन ड्रेन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिहार के प्रतिभाशाली युवा अवसरों के अभाव में राज्य से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर टैलेंट को राज्य में ही अवसर दिए जाएंगे।
कुनाल ने कहा कि वे अब कांग्रेस के माध्यम से जनता, खासकर युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बनेंगे और एक जिम्मेदार तथा सक्रिय नेतृत्व देंगे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार