Bihar Assembly Monsoon Session: मैंने कुछ गलत नहीं...सदन के बाहर भाई विरेंद्र का दावा, नहीं मांगेंगे माफी, विजय सिन्हा ने कहा- गुंडाराज लाना चाहते हैं...
Bihar Assembly Monsoon Session: राजद विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि वो मांफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपनी बात पर अब भी अड़े हैं उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है....

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा दिन हंगामेदार रहा। सदन शुरु होते ही खत्म हो गया। सदन की कार्यवाही भाई विरेंद्र के एक विवादित बयान के बाद हुए हंगामे के बाद स्थगित कर दी गई। वहीं इसी बीच भाई विरेंद्र के बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित पूरा सत्ता पक्ष ने जमकर बवाल काटा। वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाई विरेंद्र ने सदन के बाहर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो ऐसी कोई बात नहीं बोले हैं जिसके लिए वो मांफी मांगे।
मैं नहीं मागूंगा माफी
भाई विरेंद्र ने सदन के भीतर हुए हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया। भाई विरेंद्र जब सदन से बाहर आए तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। भाई विरेंद्र ने कहा कि, उन्होंने सदन के अंदर सिर्फ इतना कहा था कि सदन किसी की बपौती नहीं है। यह भाषा असंसदीय नहीं है। वो इसके लिए मांफी नहीं मांगेंगे। भाई विरेद्र ने साफ इनकार कर दिया है कि वो सदन में मांफी नहीं मांगेंगे।
सदन में भारी बवाल
दरअसल, सदन के तीसरे दिन SIR पर चर्चा हो रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में अपनी बात रख रहे थे तभी राजद विधायक भाई विरेंद्र ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि, बिहार विधानसभा किसी के बाप का नहीं है...। भाई विरेंद्र के इस बयान को सुनते हीं विधानसभा अध्यक्ष भड़क गए। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत भाई विरेंद्र को मांफी मांगने के लिए कहा। सदन में सत्ता पक्ष के सभी दल खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। सभी ने मांग की कि भाई विरेंद्र मांफी मांगे जिसके बाद ही सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से चलेगी। हालांकि भाई विरेंद्र ने मांफी नहीं मांगी। जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
गुंडाराज स्थापित करना चाहता है विपक्ष
वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने विजय सिंहा की तरफ उंगली दिखाकर गुंडई शब्द का प्रयोग किया। इसके बाद विजय सिंन्हा ने विरोध जताया। विधानसभा अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र से खेद प्रकट करने के लिए कहा। सदन से बाहर आने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी विपक्ष पर जमकर हंगामा बोला। उन्होंने कहा कि, सदन के अंदन अध्यक्ष के कहने पर नेता प्रतिपक्ष को मौका मिला वो लंबे समय तक बोले, सीएम ने प्यार से समझाया कि सदन की कार्यवाही चलने दें। लेकिन उनके विधायक ने खड़ा होकर कहा कि सदन किसी के बाप का नहीं है, सदन के अंदर इस तरह जंगलराज का आजरकता, ये लोग सदन के अंदर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं। ये लोग भूल गया है कि यह 1990 का दशक नहीं है। जनता को भरकाने का काम कर रहे हैं। ये लोग संवैधानिक संस्थान का अपमान कर रहे हैं। विपक्ष को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट