News4nation exclusive - तेजस्वी ने जिस महिला को किया था अस्पताल रवाना, उसकी लाश हो गई गायब, परिजन को मिल रहा जवाब- जाओ, जिसको बोलना है बोलो...

News4nation exclusive - 11 दिन पहले तेजस्वी यादव ने सड़क पर घायल मां-बेटे को अस्पताल भेजा। जिसमें महिला की मौत हो गई। लेकिन इसके बाद महिला का शव गायब है। घायल बेटा अपनी मां के शव की तलाश कर रहा है।

News4nation exclusive - तेजस्वी ने जिस महिला को किया था अस्प
महिला की लाश गायब।- फोटो : देबांशु प्रभात

Patna - बिहार में अस्पताल से महिला का शव गायब हो गया. बीते 11 दिन से परिजन बख्तियारपुर से लेकर पटना तक दौड़ लगा रहे हैं. कभी अस्पताल जाते हैं, तो कभी सिविल सर्जन के पास मिलने जाते हैं. परिजन बस उस महिला की लाश मांग रहे हैं जिसे तेजस्वी यादव ने अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल रवाना किया था. आगे पूरी रिपोर्ट पढ़े

तेजस्वी यादव बीते 11 मई को शाम में पटना से शेखपूरा जा रहे थे, इसी दौरान बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र स्थित 4 लेन पर तेजस्वी यादव ने देखा मां-बेटा घायल अवस्था में गिरे पड़े थे. तेजस्वी तुरंत अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं अपने काफिले की अन्य गाड़ी में मां-बेटे को घायल अवस्था में बिठाकर बख्तियारपुर सदर अस्पताल रवाना कर देते हैं. आगे सदर अस्पताल पहुंचते ही मां की मौत हो जाती है. और घायल बेटे को अस्पताल पटना रेफर कर देता है. परिजन की मानें तो मां-बेटे को एक ही एंबुलेंस बख्तियारपुर से पटना एनएमसीएच लाया जाता है. बेटे का तो इलाज हुआ. पर मां का शव कहां चला गया. ये अब तक किसी को नहीं पता है. 


10 दिन से तलाश रहे हैं लाश

दुघर्टना में जिस मां की मौत हुई उनका नाम मीना देवी है. घायल बेटे का नाम दीपक कुमार है. जो नूरसराय के जलालपुर गांव का रहने वाला है. दीपक के ससूर महेश कुमार ने न्यूज4नेशन को बताया है कि दीपक कुमार के पिता का निधन पहले ही हो चुकी है. इस दुर्घटना में दीपक की मां भी चल बसी. वो बस इतना चाहता है कि मां का शव मिल जाए और अंतिम संस्कार कर सके. 

चूंकी घटना के वक्त रात हो चुका था और हम लोग पटना जब तक पहुंचते पता ही नहीं चला मीना देवी की लाश एंबुलेंस के बाहर कहां गई. पूरे घटना को हुए 11 दिन हो चुके हैं. हम पटना में सिविल सर्जन से भी मिल चुके हैं. पर हमें डांट कर भगा दिया गया। कहा गया- जाओ जिसको बोलना है, बोल दो ।

एनएमसीएच में तीन दिन पहले ही  मरीज की हाथ चूहे द्वारा खाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद  इत्तेफाक से यह मामला भी पटना के एनएमसीएच से ही जुड़ा है। जिसको लेकर बिहार का स्वास्थ्य विभाग कठघरे में खड़ा  है।

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट