LATEST NEWS

Bihar Budget session 2025: बजट सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खिंचीं तलवारें, नीतीश सरकार का बजट 3 मार्च को होगा पेश, 28 फरवरी से सत्र की शुरूआत

Bihar Budget session 2025: 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरूआत होगी। बजट के बाद पक्ष विपक्ष दोनों को चुनावी समर में कूदना है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे को घेरने की तैयारी में लगे हैं।

Bihar Budget session
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खिंचीं तलवारें- फोटो : social Media

Bihar Budget session 2025: बिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तीन मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा। विधान सभा का बजट सत्र 28 फरवरी से आरंभ होकर 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। मंत्रिमंडल द्वारा विधानमंडल के बजट सत्र की स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।  वहीं बजट सत्र शुरू होने से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सत्र की पटकथा लिख दी है। नीतीश सरकार बजट सत्र को लेकर आशंकित है। यही वजह है कि सत्ता पक्ष एनडीए इस बार आक्रमक रणनीति बनाता दिख रहा है।

बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीव्र बहस होने की संभावना है। इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ता पक्ष का उत्साह दिल्ली विधानसभा में मिली जीत के बाद उच्चतम स्तर पर है, जबकि विपक्ष राज्य सरकार की कमियों को उजागर करने की तैयारी कर रहा है। सत्र के दौरान दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनना निश्चित है।

 सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए व्यय की राशि निर्धारित करेगी, साथ ही राजकीय विधेयक पारित कराने और अन्य आवश्यक सरकारी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेगी। बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा की जाएगी और उसे पारित कराया जाएगा। दूसरी ओर, इस बजट सत्र में विपक्ष सरकार के खिलाफ अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करेगा।

यह विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम सत्र है, ऐसे में कुछ महीनों में राज्य में आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।इसलिए राज्य में कानून व्यवस्था, शिक्षक नियोजन-ट्रांसफर, नौकरी-रोजगार और अन्य जनहित के मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है की सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।

Editor's Picks