Bihar News: नीतीश सरकार एक्शन में, जिला के सभी DM को दिया सख्त निर्देश, जल्दी से करें यह काम, रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने सभी जिलों के डीएम को सख्त आदेश दिया है। इसके तहत जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपना होगा। आइए जानते है पूरा माम क्या है.....

Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार एक्शन में है। प्रदेश में आंधी-बारिश से भारी नुकसान हुआ है। फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में नीतीश सरकार इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार ने इसी कड़ी में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को बड़ा आदेश दिया है। इसके तहत सभी डीएम को रिपोर्ट तैयार करना होगा। जिसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री ने डीएम को दिया आदेश
दरअसल, बीते दिन यानी शनिवार को उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल में आई आंधी और असमय वर्षा से किसानों की फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के डीएम को भौतिक सत्यापन कर वास्तविक फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। इसके आधार पर प्रभावित किसानों को मुआवजा और अन्य सहायता देने की कार्रवाई तेजी से की जाएगी।
रिपोर्ट तैयार कर होगी कार्रवाई
कृषि मंत्री ने कहा कि सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण करें और रिपोर्ट मुख्यालय को शीघ्र भेजें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार किसानों को हर संभव मदद देगी और किसी भी परिस्थिति में अन्नदाताओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई कई फसलें
विजय सिन्हा ने बताया कि गेहूं, गरमा मूंग, उड़द, तिल, मक्का, मूंगफली, पान, अरहर, केला और प्याज समेत कई प्रमुख और उद्यानिक फसलें इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई हैं। इनमें से कई फसलें कटाई के करीब थीं, जिससे नुकसान की गंभीरता और बढ़ गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसलों के नुकसान का मुआवजा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।