Bihar Bandh: बिहार बंद के दौरान दरभंगा में दो बड़ी घटनाएं, बाकरगंज में चाकू हमला और शिक्षिका से विवाद

Bihar Bandh:बिहार बंद के दौरान दरभंगा में दो घटनाएं हुईं। बाकरगंज में टायर जलाने का विरोध करने पर बाप-बेटे पर चाकू से हमला, लहेरियासराय में शिक्षिका से विवाद। पुलिस ने हालात संभाले।

Bihar Bandh
बिहार बंद के दौरान बदसलूकी!- फोटो : social media

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया था। इसी दौरान दरभंगा जिले में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। पहली घटना बाकरगंज चौक इलाके में हुई।बंद समर्थक सड़क पर टायर जलाने की कोशिश कर रहे थे।इसी दौरान स्थानीय निवासी पिंटू नायक ने इसका विरोध किया और कहा कि उनके घर के सामने टायर जलाने से उनकी बीमार मां को परेशानी होगी।आरोप है कि बंद समर्थकों ने विवाद बढ़ाते हुए पिंटू नायक और उनके बेटे रोहन नायक पर चाकू से हमला कर दिया।दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए DMCH ले जाया गया।

पीड़ित पिंटू नायक का कहना है कि वे भी भाजपा समर्थक हैं, लेकिन अपनी मां की तबीयत को देखते हुए विरोध करना पड़ा। उनकी पत्नी विनीता ने बताया कि सास को हार्ट प्रॉब्लम है और पेसमेकर लगा है, ऐसे में धुएं से परेशानी बढ़ सकती थी।

लहेरियासराय में शिक्षिका से कहासुनी

दूसरी घटना लहेरियासराय टावर क्षेत्र में हुई।बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर रखी थी।इस दौरान एक BPSC शिक्षिका स्कूल जाने के लिए पहुंचीं।उन्होंने बंद समर्थकों से लिखित प्रमाण मांगा कि वे स्कूल नहीं जा सकीं।इस पर कहासुनी शुरू हुई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।

पुलिस ने संभाला हालात

दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।बाकरगंज घटना में घायलों का इलाज जारी है।लहेरियासराय घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों ने भी टायर जलाने को गलत बताया और इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक करार दिया।