Bihar crime:रिश्तों पर भारी पड़ा जमीन का लालच, भाई ने भाई को ही किया लहूलुहान, हालत गंभीर
Bihar crime: दो डिसमिल जमीन के लिए सहोदर भाइयों के बीच मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें एक भाई ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Bihar crime: दो डिसमिल जमीन के लिए सहोदर भाइयों के बीच मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें एक भाई ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की हालत गंभीर है, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना रामपुर कृष्ण पंचायत के मोहम्मदपुर कंठ, वार्ड संख्या 5 की है। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की शाम अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान मनोज चौधरी, निक्की चौधरी, राजू कुमार, अशोक चौधरी, दिलीप चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, वर्षा देवी, मधुमाला देवी, रीना देवी और सुनीता देवी समेत कई लोगों ने मिलकर शुभम कुमार की पिटाई शुरू कर दी।
मारपीट को रोकने के लिए जब सुरेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी नीलम देवी आगे आए तो हमलावरों ने सुरेंद्र चौधरी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। नीलम देवी का भी हाथ तोड़ दिया गया। इस खौफनाक वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सुरेंद्र चौधरी और अन्य घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सुरेंद्र चौधरी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि महज दो डिसमिल जमीन के लिए दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस हमले के बाद से मोहम्मदपुर कंठ गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों में पुराना झगड़ा बार-बार उभर आता है और कई बार स्थिति हाथापाई तक पहुंच जाती है। गुरुवार की घटना ने विवाद को खतरनाक मोड़ दे दिया है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा