Amit Shah in Bihar : अमित शाह के संकल्प से विकसित बिहार का सपना होगा साकार, प्रोटोकॉल संयोजक मनोज कुमार ने किया गृह मंत्री का स्वागत
Amit Shah in Bihar : बिहार भाजपा के प्रोटोकॉल संयोजक मनोज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. साथ ही उनके इस दौरे से बिहार में भाजपा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के सशक्त होने की बात कही.

Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे पर बिहार भाजपा के प्रोटोकॉल संयोजक मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के कुशल नेतृत्व में देश और बिहार नए मानक स्थापित कर रहा है. गृह मंत्री के रूप में अमित शाह के सशक्त फैसलों ने देश में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है. नक्सलवाद पूरी तरह से नियंत्रण में है. इससे देश विकास की नई पटरी पर दौड़ रहा है. इसका बड़ा फायदा बिहार को मिला है. विकसित बिहार की परिकल्पना साकार हो रही है.
वहीं सहकारिता मंत्री के रूप में भी अमित शाह ने देश के कोपरेटिव सिस्टम को नई उंचाइयों तक पहुंचाया है. बिहार में आज कई सहकारिता क्षेत्रों से जुड़कर हजारों-लाखों लोगों को लाभान्वित हो रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से सहकारिता और पैक्स जैसे संस्थान से जुड़े किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है. अब बिहार में आकर अमित शाह ने इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को विकास के नए आयाम दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अमित शाह की अपील पर पटना से गोपालगंज तक आज लोगों ने फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने का संकल्प लिया है. इस वर्ष के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार के फिर से गठन के लिए हुंकार भर दी है. अमित शाह ने भी भरोसा जताया है कि हमेशा ही पीएम मोदी की अपील पर बिहार की जनता ने भाजपा की झोली कमल से भर दी है. एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का और बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने का अमित शाह ने मार्ग प्रशस्त किया है.
वंदना की रिपोर्ट