Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन एनडीए नेताओं में ही विवाद देखने को मिल रहा है। बीजेपी विधायक ने जदयू के बिहार विधान परिषद सदस्य की सदस्यता रद्द करने की मांग कर दी है। दरअसल, जदयू के बिहार विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर की सदस्यता रद्द करने और निलंबन की मांग भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने की है।
बता दें कि, खालिद अनवर ने औरंगजेब को एक अच्छा शासक बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि चाहे वह मेरे साथ हों या मेरे परिवार के हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह गलत है। उनका निलंबन होना चाहिए और उनकी सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट