Bihar Education: डॉ. एस सिद्धार्थ के इस आदेश को DEO न करें नजरअंदाज! 2 मई तक कर दें काम, वरना हो सकती है कार्रवाई, जानें क्या है वो टास्क

Bihar Education: बिहार शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में 2 मई तक छात्रों को पाठ्यक्रम पुस्तकों के वितरण का आदेश दिया है।

Bihar Education Department
Bihar Education Department - फोटो : social media

Bihar Education: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को एक निर्देश जारी करते हुए आदेश दिया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पुस्तकों के वितरण का समारोह आयोजित किया जाए।

जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों का वितरण समारोह अनिवार्य रूप से 2 मई तक संपन्न कर लिया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि हर छात्र को समय से सभी आवश्यक पाठ्यपुस्तकें मिल जाएं, ताकि नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

पुस्तक वितरण समारोह

डॉ. एस सिद्धार्थ ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है। पाठ्यक्रम की सभी आवश्यक किताबें पहले ही सभी जिलों में भेज दी गई हैं। अब आवश्यकता इस बात की है कि विद्यालयों में पारदर्शिता के साथ पुस्तक वितरण हो, जिसमें छात्रों के माता-पिता की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। पुस्तक वितरण समारोह के दौरान हर जिले को इसकी उचित डॉक्यूमेंटेशन भी करनी होगी। समारोह की तस्वीरें संकलित की जाएंगी और हर दिन के वितरण का ब्योरा शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

Nsmch

पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश

शिक्षा विभाग ने पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। यदि वितरण के दौरान किसी पुस्तक में कोई भी दोष या खराबी पाई जाती है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को तुरंत इसकी सूचना जिला मुख्यालय तथा बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना को देनी होगी। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

Editor's Picks