Breaking - पटना पहुंचे राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेसी नेताओं के बीच हुई मारपीट, आपस में जमकर चलाए लात घूंसे

Rahul Gandhi In Bihar - पटना पहुंचे राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेसी नेताओं के बीच मारपीट की घटना हुई है। मारपीट के दौरान नेताओं के दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इनमें कुछ नेताओं के कपड़े भी फट गए।

Breaking - पटना पहुंचे राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेसी नेत
राहुल गांधी की बैठक में मारपीट- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA  - बिहार कांग्रेस को मजबूत करने पहुंचे राहुल गांधी की बैठक में मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेसी नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई, पार्टी के नेता एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे थे। वहीं मारपीट की घटना से नाराज होकर राहुल गांधी बैठक को अधूरा छोड़कर कार्यालय से चले गए। बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रहा था, जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे।

NIHER


Nsmch

बता दें कि राहुल गांधी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं। जहां पहले उन्होंने कन्हैया सिंह के साथ बेगूसराय में पद यात्रा में हिस्सा लिया और इसके बाद पटना प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार

खबर अपडेट की जा रही है