Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने के लिए मची होड़, नए कनेक्शन के लिए मात्र 20 दिन में आए इतने हजार आवेदन,अधिकारी भी हैरान...

Bihar Free Electricity: पटना सहित पूरे बिहार में बिजली कनेक्शन की मांग बढ़ी गई है। नए कनेक्शन के लिए कई आवेदन आ रहे हैं। वहीं बिजली कंपनी ने जांच के बाद ही कनेक्शन देने का निर्देश दिया है....

Bihar free electricity scheme
Bihar free electricity scheme- फोटो : social media

Bihar Free Electricity:  बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद राज्यभर में लोग बड़ी संख्या में घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं। बीते 20 दिनों में 50,000 से अधिक लोगों ने नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें सिर्फ पटना शहर के 1,528 आवेदन शामिल हैं।

50% तक बढ़े आवेदन

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सामान्य दिनों की तुलना में कनेक्शन के लिए 50 प्रतिशत ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। पेसू क्षेत्र में जहां पहले औसतन 800 से 1000 आवेदन प्रतिदिन आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1,528 तक पहुंच गई है।

महाप्रबंधक ने दिए जांच के आदेश

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने हाल ही में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नया कनेक्शन जारी करने से पहले परिसर की विधिवत जांच की जाए। यह कदम इस बात की पुष्टि के लिए उठाया गया है कि उपभोक्ता किसी फर्जीवाड़े का हिस्सा न हों।

पुराने उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा असर

बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जो लोग पहले से उपभोक्ता हैं या जिनके परिवार में दो से तीन मीटर लगे हुए हैं उन पर इस योजना का कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। वे उपभोक्ता पहले की तरह ही वैध माने जाएंगे।

नए आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

नए कनेक्शन के लिए परिसर की स्वामित्व जांच की जाएगी। दस्तावेजों में रजिस्टर्ड सेल डीड, पार्टिशन डीड, किरायानामा, वारिस प्रमाण-पत्र, वसीयत पत्र, वैध लीज विलेख अथवा सरकारी क्वार्टर की अनुमति पत्र की प्रति शामिल होगी।

कैसे मिलेगा लाभ?

सरकार के नए नियम के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके ऊपर की खपत पर सामान्य दर से बिल लिया जाएगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए यह दर 2.45 रुपये प्रति यूनिट और शहरी उपभोक्ताओं के लिए 5.52 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।

एक ही परिवार में एक कनेक्शन की सीमा

बिजली कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि एक परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पहले से कनेक्शन मौजूद है तो उसी पते पर किसी अन्य सदस्य के नाम पर नया कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा। कनेक्शन की स्वीकृति पूरी जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही दी जाएगी।