Bihar Politics - पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जिला पार्षद ने खोला मोर्चा, विधानसभा सीट को लेकर कर दी यह बड़ी मांग
Bihar Politics - पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ जिला पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है। आज बाढ़ में धरने पर बैठे पार्षद ने पिछड़ी जातियों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

Patna - मोकामा विधानसभा क्षेत्र 178 को आरक्षित सीट करने की मांग को लेकर मोकामा पश्चिम के जिला पार्षद नवनीत हिमांशु के नेतृत्व में अनुमंडलीय कार्यालय बाढ़ में एकदिवसीय धरना दिया गया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नवनीत हिमांशु ने कहा की आजादी के बाद से जब से मोकामा विधानसभा क्षेत्र बना है तब से वहां सामान्य वर्ग से ही जन प्रतिनिधि बनते आए हैं और उन्हें ही टिकट मिला है। जबकि उस क्षेत्र में पिछड़े, अति पिछड़े एवं अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है।
इसलिए जातीय जनगणना के आधार पर मोकामा विधानसभा 178 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया जाए। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , निर्वाचन आयोग, तथा राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को राष्ट्रपति मुर्मू एवं निर्वाचन आयोग के नाम एक ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज भी पिछड़ी, अतिपिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के लोग उपेक्षित है। उनके क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया जाता है। साथ ही सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ इन लोगों तक नहीं पहुंच पाता।
यदि इस समाज से जनप्रतिनिधि होंगे तो उनका विकास संभव हो पाएगा। धरना पर बैठे मोकामा के आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि मोकामा विधानसभा में कुल 3 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें 2 लाख 16 हजार निम्न वर्ग के समाज के हैं। इसलिए जातीय जनगणना के आधार पर मोकामा विधानसभा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग है। मौके पर दीपक कुमार,रंजीत कुमार पासवान सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।