LATEST NEWS

Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, हटाए जाएंगे ऐसे पुलिसकर्मी, लिस्ट हो रहा तैयार ....

Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को पत्र भेजकर पुलिसकर्मियों का लिस्ट तैयार करने को कहा है, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...

 Bihar Police
Bihar Police Headquarters order- फोटो : social media

Bihar Police: बिहार पुलिस को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक अहम फैसला लिया है। प्रदेश में अब 8 साल से एक ही क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला होगा। दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है कि एक ही रेंज या क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को पत्र भेजकर ऐसे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला होने वाला है। 

15 फरवरी तक देनी होगी सूची

पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने सभी आईजी और डीआईजी को पत्र जारी कर 15 फरवरी तक सूची सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कट-ऑफ तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई है। इसके साथ ही यह प्रमाणपत्र भी मांगा गया है कि निर्धारित अवधि के तहत जिले में कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी इस प्रक्रिया से बचा न रह जाए। यदि किसी का नाम छूट जाता है, तो संबंधित पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

तबादले के लिए तय किया गया फॉर्मेट

आईजी-डीआईजी को सूची तैयार करने के लिए एक निर्धारित फॉर्मेट दिया गया है, जिसमें निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी- पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम, गृह जिला, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, वर्तमान और पूर्व पदस्थापन का विवरण। ये सभी विवरण भरने के बाद आईजी-डीआईजी इस लिस्ट को पुलिस मुख्यालय में भेजेंगे। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय उन पुलिसकर्मियों का तबादला करेगा जो एक ही इलाके में 8 साल से या उससे अधिक से काम कर रहे होंगे। 

गृह जिले में तैनाती पर रोक

मालूम हो कि, पुलिस मुख्यालय ने 2022 में एक नया आदेश जारी किया था, जिसके तहत सेवानिवृत्ति के निकट होने को छोड़कर किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मी को उनके गृह जिले में पदस्थापित नहीं किया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य पुलिस बल की निष्पक्षता और कार्यकुशलता को बनाए रखना है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks