Bihar Police News:हो गई तैयारी यूपी के तर्ज़ पर फिल्ड में तैनात होंगे ADG स्तर के अधिकारी, अधिसूचना जल्द

Bihar IPS Transfer-Posting: गृह विभाग ने ले लिया है बड़ा फैसला, बिहार सरकार पुलिस महकमे में यूपी की तर्ज़ पर जल्द ही एडीजी स्तर के अधिकारीयों को फिल्ड में करेगी तैनात

Bihar Police News:हो गई तैयारी यूपी के तर्ज़ पर फिल्ड में तैन
फिल्ड में तैनात होंगे ADG स्तर के अधिकारी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इस बीच में तबादलों का दौर भी जारी है, राज्य सरकार कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार बड़े फैसले ले रही है. लिहाजा सूबे  में बढ़ते अपराध और भ्रष्टचार की मिला रही शिकायतों को तवज्जो देते हुए अब बड़ा फैसला लेने की तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. दरअसल बिहार पुलिस विभाग में अब पडोसी राज्य यूपी की तर्ज़ पर मुख्यमंत्री जो गृह विभाग की भी कमान स्वयं सभालते है के स्तर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा फैसला लेते हुए ADG यानि अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की फिल्ड में तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. इस नइ तब्दीली के तहत बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया जायेगा साथ ही पूरी संभावना है की कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जा सकता है.