Bihar Police:अब बदमाशों की नहीं है खैर, 1289 अपराधियों की अवैध संपत्ति की जब्ती शुरु, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप
बिहार पुलिस ने राज्यभर में 1289 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये वे अपराधी हैं जिन्होंने अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को अपने नाम पर जमा किया है।..

Bihar Police:भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत बिहार पुलिस ने राज्यभर में 1289 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये वे अपराधी हैं जिन्होंने अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को अपने नाम पर जमा किया है।
1 जनवरी से 20 जुलाई 2025 के बीच इन अपराधियों की पहचान की गई। डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर सभी जिलों के एसपी और थानेदारों को ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजनी थी। अब तक इनमें से 306 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा जा चुका है।
बीएनएसएस के धारा 126 के तहत इस अवधि में 6,40,707 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।धारा 135 के तहत 1,33,561 व्यक्तियों से बंधपत्र (बॉन्ड) लिया गया, ताकि वे दोबारा अपराध न करें।
डीजीपी जनता दरबार में अब तक 29,983 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई जारी है। जनता दरबार पुलिस और आम जनता के बीच संवाद का अहम जरिया बन गया है।
जनवरी से जून 2025 के बीच राज्य की अदालतों ने 46,616 मामलों में 64,098 अभियुक्तों को सजा सुनाई।
इनमें 3 अभियुक्तों को फांसी, 601 को आजीवन कारावास, 307 को 10 वर्ष से अधिक की सजा, 760 को 10 वर्ष से कम की सजा, 1,284 को दो साल तक की सजा, 61,143 को जुर्माना व अन्य दंड दिया गया।फांसी पाने वालों में दो अभियुक्त मधुबनी के जयनगर थाना कांड से जुड़े हैं।
सांप्रदायिक व अन्य हिंसा पर 2023 में पुलिस ने 1005 सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी,3938 पुलिस पर हमला करने वाले,58 भीड़ हिंसा और हर्ष फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया।हर्ष फायरिंग पर रोक के लिए 27 जून को स्थायी आदेश जारी किया गया है।
CCA की धारा 3 के तहत 1560 लोगों पर प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें से 335 पर आदेश भी पारित हुआ।धारा 12(1) के तहत भेजे गए 16 प्रस्तावों में से 5 पर कार्रवाई हुई ।भागलपुर में 2, नवादा में 2, बेगूसराय में 1 पर कार्रवाई हुई ।संगीन अपराधों में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, एससी/एसटी एक्ट व अपहरण जैसे अपराधों में 51,133 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। इसके साथ ही 2,369 अवैध हथियार और 11,958 कारतूस भी जब्त किए गए।बिहार पुलिस ने बीएनएसएस और सीसीए जैसे कानूनों के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ संगठित और आक्रामक अभियान छेड़ रखा है। इस तेज़ रफ्तार कार्रवाई से राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूती, और आम जनता को राहत मिल रही है।