Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर आ सकता है सैलाब

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने ली करवट। पटना मौसम विभाग ने नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज और जहानाबाद में अगले तीन घंटे में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Bihar Rain Alert
Bihar Rain Alert- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Rain Alert: बिहार में लगातार 15 दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी के बाद बिहारवासियों को रविवार सुबह एक राहत की सांस मिली है। सुबह से ही वातावरण में नमी देखी जा रही है और कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों के लिए तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज बारिश, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी दी गई है।

किन जिलों में है भारी बारिश और ठनका गिरने की संभावना?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज और जहानाबाद जैसे जिलों में अगले दो से तीन घंटे में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो किसी भी हल्के ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती हैं।वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले में न निकलें, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर खड़े न हों। किसानों, मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।

पटना, गया और नवादा जैसे क्षेत्रों में भी अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण बिहार के जिलों जैसे पटना, नालंदा, नवादा, गया और जहानाबाद में भी गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो यात्रा की योजना बना रहे हैं या किसी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।

Nsmch
NIHER

कहां बारिश, कहां लू का कहर

शनिवार को औरंगाबाद, बांका और लखीसराय जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिली। लेकिन गया और रोहतास जैसे जिलों में लू जैसे हालात बने रहे। गया में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि रोहतास में 41 डिग्री दर्ज किया गया।