Railway news - बिहार के इस शहर को एक साथ मिली वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, जानें कब से होगी शुरूआत
Railway news - भारतीय रेलवे ने बिहार के इस प्रमुख रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने एक साथ इस स्टेशन से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। दोनों ट्रेनें नई दिल्ली जाएगी।

Patna – भारतीय रेलवे के लिए बिहार प्रमुख राज्यों में शामिल है, जहां से हर दिन लाखों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। जिन्हें देखते कई ट्रेनों को बिहार के अलग अलग शहरों से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक ही जिले से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी है। इनमें अमृत भारत को इसी महीने से शुरू किया जा सकता है। वहीं वंदे भारत के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है।
सहरसा से चलेगी रेलवे की दोनों प्रमुख ट्रेनें
भारतीय रेलवे द्वारा यह दोनों ट्रेनें सहरसा से शुरू की जा रही है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा और आनंद विहार के बीच पहले से अमृत भारत ट्रेन चल रही है। अब दूसरी अमृत भारत सहरसा से दरभंगा और सीतामढ़ी होते हुए नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन का रैक कुछ दिन पहले ही बिहार पहुंच चुका है बताया गया कि ट्रेन का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। वहीं आगामी 24 अप्रैल को बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
सहरसा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत
वहीं सहरसा से दिल्ली के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाने की योजना है। रेलवे के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। ये ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। टाइम टेबल जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 13 घंटे में पूरा होगा। यह ट्रेन सहरसा से चलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।