Bihar Weather: बिहार को मानसून ने दिया 'दगा', 53 प्रतिशत कम हुई बारिश, जानें अब कब से बरसेंगे बदरा
Bihar Weather: बिहार में मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। प्रदेश में 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 15 जुलाई से बारिश की संभावना है।

बिहार में मानसून ने दगा दे दिया है। मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जहां इस समय खेतों में पानी से लबालब होना चाहिए, वहां किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। राज्य में अब तक सामान्य से 53 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को केवल गया में हल्की बूंदाबांदी हुई। बाकी पूरे बिहार में एक बूंद भी पानी नहीं गिरा। हालत यह है कि कई जिलों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं।
कब बरसेगा पानी?
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बिहार में कोई बड़ा मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है लेकिन अगले एक-दो दिनों में सिस्टम बनने की संभावना है। 15 जुलाई से बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सकती है। रविवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक कई जिलों में मौसम शुष्क ही बना रह सकता है।
किसान हुए मायूस
वहीं कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक केवल 2.50 लाख हेक्टेयर (करीब 18%) क्षेत्र में ही धान की रोपनी हो सकी है। सीमांचल और उत्तर बिहार के जिलों में सबसे अधिक रोपनी हुई है, लेकिन अधिकांश इलाकों में किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार धान की खेती के लिए 37 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया गया है। राहत की बात यह है कि धान रोपनी के लिए 99 फीसदी यानी करीब 3.62 लाख हेक्टेयर में बिचड़ा तैयार है, अब बस अच्छी बारिश का इंतजार है।
तापमान फिर बढ़ने लगा
बारिश न होने से बिहार में तापमान एक बार फिर चढ़ने लगा है। पिछले हफ्ते जहां एक दिन की बारिश से तापमान में गिरावट आई थी। वहीं अब फिर से पारा चढ़ रहा है। 12 जुलाई को मोतिहारी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।