Bihar Weather: बिहार में अब थम गया बारिश का दौर, पटना सहित इन जिलों में धूप बढ़ाएगी परेशानी, जानिए अब कब से बरसेंगे बदरा

Bihar Weather: बिहार में अब मानसून का दौर थम गया है। पटना सहित कई जिलों में धूप ने परेशानी बढ़ा दी है। वहीं बारिश का दौर एक बार फिर इस दिन से शुरु होने की उम्मीद है।

तेजधूप
गर्मी बढ़ाएगी परेशानी- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव की आहट तेज हो गई है। आसमान साफ और नीला है, जबकि तेज धूप से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं बारिश की गतिविधियां लगभग थम सी गई हैं। 15 अगस्त को केवल पश्चिम चंपारण और अररिया में हल्की बारिश हुई, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। 

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश 

वहीं शनिवार को भी अधिकतर इलाकों का मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। हालांकि, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, पूर्णिया और जमुई सहित 24 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं पटना, बक्सर, गया और बेगूसराय सहित 14 जिलों में तेज धूप रहने का अनुमान है।

तेज धूप ने बढ़ाई परेशानी

तेज धूप और बारिश की कमी से दिन और रात, दोनों के तापमान में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 35.7°C मधुबनी में दर्ज किया गया। IMD का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों में तापमान और 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

20 अगस्त से फिर शुरु होगी बारिश 

मानसून की कमजोर स्थिति का असर बारिश पर भी दिख रहा है। इस सीजन में अब तक बिहार में सामान्य से 23% कम वर्षा हुई है। जहां 637.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं केवल 492.7 मिमी ही दर्ज की गई है। फिलहाल, 19 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना बहुत कम है। ज्यादातर समय धूप ही बनी रहेगी। हालांकि, 20 अगस्त से मानसून दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।