Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, आज इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 20 अगस्त से होगी मूसलाधार वर्षा

Bihar Weather: बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। 20 अगस्त से एक बार फिर राज्य के सभी जिलों मानसून सक्रिय होगा। जिससे झमाझम बारिश होगी।

बारिश
20 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहता है। रविवार दोपहर से एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी पटना में जहां दोपहर बाद बादलों का डेरा आ गया तो वहीं सीवान सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। रविवार को पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल सहित 16 जिलों में बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 

आज 17 जिलों के लिए अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 18 अगस्त को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की वर्षा (15 मिमी तक) की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं (40 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं और आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी। वहीं किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया में मध्यम (64 मिमी तक) से भारी (115 मिमी तक) बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उमस से लोग परेशान 

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन हवा में नमी अधिक रहने से उमस बनी रहेगी। आंशिक बादल और तेज धूप के कारण लोग पसीने से बेहाल हो सकते हैं, हालांकि जिन जिलों में बारिश होगी वहां कुछ राहत मिलेगी।

20 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 20 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। इस दौरान मानसून की द्रोणिका दक्षिण बिहार से होकर गुजरेगी, जिससे वहां भारी बारिश की संभावना है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 20 से 27 अगस्त के बीच बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। जिसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के हिस्सों में देखने को मिलेगा।