अब माता-पिता के इलाज के लिए नहीं फैलाने होंगे हाथ, 70 से ऊपर बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त इलाज, ऐसे बनेगा कार्ड
Ayushman Vaya Vandana Card: अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के किसी भी बुजुर्ग को इलाज के लिए पैसों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” की शुरुआत की गई है।...

Ayushman Vaya Vandana Card: अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के किसी भी बुजुर्ग को इलाज के लिए पैसों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” की शुरुआत की गई है। इस कार्ड के ज़रिए देशभर में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
सबसे बड़ी राहत यह है कि इस योजना का लाभ पाने के लिए बुजुर्गों की आय या उनकी कमाई पर कोई शर्त नहीं है। यानी 70 वर्ष या उससे अधिक आयु का हर नागरिक, चाहे वह पेंशनधारी हो, व्यापारी हो या फिर किसी भी वर्ग से ताल्लुक रखता हो यह कार्ड बनवा सकता है।
केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि अब तक 75.41 लाख आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें 32.3 लाख कार्ड महिलाओं के हैं। अब तक 1.06 लाख क्लेम सेटल भी हो चुके हैं। दिल्ली में कार्डधारकों के इलाज की शुरुआत हो चुकी है और 600 से अधिक वरिष्ठ नागरिक मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं।
यह कार्ड आयुष्मान भारत योजना के ही अंतर्गत जारी किया जाता है।70 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसे बनवा सकता है।कार्डधारी देश के किसी भी सरकारी या पैनल से जुड़े निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये (दिल्ली में 10 लाख रुपये) तक का कैशलेस इलाज करवा सकते हैं।
देश में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या 6 करोड़ से अधिक है। इस उम्र में इलाज और दवाओं पर भारी खर्च का बोझ आमतौर पर परिवार पर पड़ता है। ऐसे में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बुजुर्गों के लिए आर्थिक सुरक्षा की बड़ी गारंटी साबित हो रहा है।
70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए अब आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना बेहद आसान हो गया है। इस कार्ड के जरिए हर वर्ग के लोग 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज पा सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए कहीं लाइन में लगने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, बल्कि सिर्फ मोबाइल पर कुछ आसान स्टेप्स से कार्ड बन जाएगा।
कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया:
स्टेप 1: ऐप डाउनलोड और लॉगिन
सबसे पहले अपने मोबाइल में Ayushman Mobile App डाउनलोड करें।ऐप खोलकर Login पर क्लिक करें और Beneficiary विकल्प चुनें।Captcha भरें और अपना मोबाइल नंबर डालें, OTP आने पर उसे डालकर वेरिफाई करें।
अब स्क्रीन पर दिख रहे बैनर ‘Enrollment of 70 years or more’ पर क्लिक करें।
यहां अपना आधार नंबर डालें। अगर नाम सूची में नहीं होगा तो error आएगा। ऐसे में New Registration पर क्लिक करें।
स्टेप 2: e-KYC प्रक्रिया
नए रजिस्ट्रेशन के लिए e-KYC करना होगा।
इसमें चार विकल्प मिलेंगे—Aadhaar OTP, Finger Scan, IRIS Scan,Face Authentication
इनमें से किसी एक को चुनें और आगे बढ़ें।
स्टेप 3: पहचान और विवरण अपलोड
e-KYC के बाद “Yes I wish” पर टिक करें और Allow पर क्लिक करें।आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक और OTP आएगा। उसे डालते ही पात्रता (Eligibility) सुनिश्चित हो जाएगी।इसके बाद कैमरा ऑन होगा, जिसमें आपके चेहरे की फोटो बॉक्स के अंदर खींची जाएगी।अपनी श्रेणी (SC / ST / General) चुनें।पिन कोड और शहर का नाम डालें।परिवार के अन्य सदस्यों की डिटेल भी भरनी होगी।इन आसान चरणों के बाद आपका आयुष्मान वय वंदना कार्ड तैयार हो जाएगा। इस कार्ड से बुजुर्गों को बड़े अस्पतालों में बिना किसी खर्च के इलाज की सुविधा मिलेगी।