Patna Crime News: पटना में अब बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, आधी रात को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

Patna Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता की हत्या - फोटो : social media

Patna Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक पशु चिकित्सक और किसान थे। बीजेपी में वो किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे।  मृतक का नाम सुरेंद्र केवट बताया जा रहा है। सुरेंद्र केवट को खेत पटवन करने के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना पिपरा थाना क्षेत्र की घटना है। अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी लगातार लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

खेत में मारी गोली 

पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र केवट शनिवार रात अपने खेत से लौट रहे थे। उन्होंने खेत की मोटर बंद की और जैसे ही बाइक पर सवार होकर घर लौटने लगे। उसी वक्त एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र केवट को परिजन तत्काल पटना एम्स ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पीपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि अभी परिजन किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आपसी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल और रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही तकनीकी सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

किसान और पशु चिकित्सक भी थे

बताया गया है कि सुरेंद्र केवट पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके थे। वे फिलहाल किसी पद पर नहीं थे, लेकिन क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय थे। इसके अलावा वे ग्रामीण पशु चिकित्सक का काम करते थे और खुद भी खेती-किसानी करते थे। शनिवार को उनके खेत में पटवन हो रहा था। रात को खाना खाकर वे खेत में लगे केबिन की मोटर बंद करने गए थे। इसी दौरान उन पर हमला किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट