Bihar Politics - देश में परिवारवाद का रोल मॉडल लालू परिवार, भाजपा ने नीतीश कुमार को बताया सुपर सीएम, तेजस्वी फ्रस्टेड नेता

Bihar Politics - बिहार में परिवारवाद पर राजनीति गर्म है। जहां तेजस्वी दामादों को लेकर सवाल उठाया है। वहीं भाजपा ने लालू परिवार को देश में परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण बताया है।

Bihar Politics - देश में परिवारवाद का रोल मॉडल लालू परिवार,
परिवारवाद की पहचान है लालू परिवार- फोटो : NEWS4NATION

Patna -बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि गर्मी का मौसम है, बाहर निकलेंगे तो लू लग जाएगा, घर में रहकर आम पन्ना का सेवन करें। इससे दिमाग शांत रहता है और शरीर का तापमान कम होता है। 

फ्रस्ट्रेशन में उलूल-जुलूल बयान दे रहे हैं तेजस्वी

अभी तेजस्वी यादव को मौसम के मार के साथ-साथ बिहार की राजनीति का मार भी झेलना पड़ रहा है। क्योंकि बिहार की एनडीए सरकार ने सामाजिक समीकरण को  ध्यान में रखते हुए, बोर्ड, निगम, आयोग का गठन कर दिया है। अब तेजस्वी यादव के पास किसी तरह का कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है तो, उलूल-जलूल बयान दे रहे हैं। उनके बयानों से यह प्रतीत हो रहा है कि वह फ्रस्ट्रेशन में जा रहे हैं। जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे, उसी तरीके से तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

लालू-राबड़ी लेकर आए सुपर सीएम का कांसेप्ट

मनोज शर्मा ने आगे कहा कि बिहार में सुपर सीएम का कॉन्सेप्ट लालू-राबड़ी सरकार से ही आया था। उनके माता-पिता की सरकार में कौन सुपर सीएम था, यह जग जाहिर है। अभी बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ही सुपर से ऊपर है। और रही बात ट्रांसफर पोस्टिंग की तो लालू-राबड़ी सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट फिक्स किया जाता था। 

मुख्यमंत्री आवास से सीधे डील होता था। इस बात से बिहार की जनता तो वाकिफ है ही, उसके गवाह उस समय के अधिकारी और कर्मचारी भी हैं। तेजस्वी यादव जी, जिसके घर खुद शीशे के होते हैं वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते।

फिल्म वालों के फेवरेट, बन चुकी है कई फिल्में

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी, लालू-राबड़ी सरकार में भ्रष्टाचार पर कई फिल्में बन चुकी हैं। यदि आपको याद ना हो तो, उन फिल्मों को देख लीजिए। जिस तरीके से उस समय सभा बैठाकर थानों की बोली लगाई जाती थी उससे हर कोई वाकिफ है। 

परिवार के पास बड़े पद

तेजस्वी यादव जी, परिवार की तो बात कीजिए ही नहीं, हर चुनाव में या फिर पार्टी में या फिर सदन में, आपके परिवार से ही लोग क्यों होते हैं? लोकसभा चुनाव आपकी बहनें लड़ेंगी, विधानसभा चुनाव आप दोनों भाई लड़ेंगे, विधानसभा में विपक्ष का नेता आप होंगे, विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता आपकी मां होंगी। देश में परिवारवाद का कोई रोल मॉडल है तो वह लालू परिवार ही है। इस बात को गहराई से समझिए।