Brother Sister Murder Case : पटना में भाई-बहन मर्डर केस में ट्यूशन टीचर को मिली क्लीन चिट, पुलिस जांच में हुई बरी, सस्पेंस बढ़ा..
Brother Sister Murder Case : पटना में भाई-बहन हत्याकांड मामले में ट्यूशन टीचर को पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया है। पुलिस जांच के बाद ट्यूशन टीचर को बरी कर दिया गया है। वहीं आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा।

Brother Sister Murder Case : राजधानी पटना में कार के अंदर मृत मिले दो मासूम भाई-बहन का मामला पुलिस की टेंशन बढ़ाते जा रहा है। मृतकों के माँ-पापा ने ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बच्चों के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए ट्यूशन टीचर को क्लीन चिट दे दी है।
ट्यूशन टीचर को मिला क्लीन चिट
दरअसल, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में 15 अगस्त की शाम 7 वर्षीय लक्ष्मी और 5 वर्षीय दीपक के शव एक प्लॉट में खड़ी कार के भीतर मिले थे। मां के अनुसार बच्चों के शरीर झुलसे हुए थे और उन पर चोट के निशान भी थे। पिता गणेश ने महिला ट्यूशन टीचर पर हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़कर सुरक्षित घर लौटते दिखे।
जांच के घेरे में प्लॉट और वाहन मालिक
जिसके बाद पुलिस ने टीचर को निर्दोष मान लिया। अब पुलिस की जांच का फोकस उस प्लॉट और कार मालिक पर है जहां शव मिले थे। जांच में सामने आया कि कार उत्तराखंड नंबर की है और प्लॉट मालिक के बहनोई की बताई जा रही है। कार मालिक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी खराब थी और अक्सर वहीं खड़ी रहती थी। फिलहाल पुलिस प्लॉट के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन घटनास्थल के पास से कोई फुटेज नहीं मिला है।
आज आएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एफएसएल टीम मौके से जुटाए गए नमूनों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है, जिसके बाद मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे हादसा मान रही है, लेकिन प्लॉट और कार मालिक अब भी संदेह के घेरे में हैं।