Bihar News : बीएसआरटीसी के प्रशासक ने एसी बस का कटाया टिकट, पहचान बताये बिना की सवारी, कहा अहम् होती है सार्वजनिक परिवहन की भूमिका

Bihar News : सरकारी बसों में सुविधाओं का जायजा लेने के लिए बीएसआरटीसी के प्रशासक ने खुद पहचान बताये बिना बस की सवारी की. इस दौरान उन्होंने एसी बस का टिकट कटाया और कर्मियों से बात की........पढ़िए आगे

Bihar News : बीएसआरटीसी के प्रशासक ने एसी बस का कटाया टिकट,
सरकारी बसों का जायजा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम(बीएसआरटीसी) के प्रशासक आईएएस अतुल कुमार वर्मा ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से संचालित बस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपनी पहचान उजागर किये बिना परिवहन सुविधाओं को जांचा-परखा और यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। 

वे परिवहन सुविधाओं को आंकने के लिए सुबह 10 बजे मल्टी मॉडल हब से न्यू सचिवालय तक जाने वाली सरकारी एसी बस में टिकट लेकर सवार हुए। उन्होंने बस चालक और कंडक्टर के व्यवहार को नजदीक से देखा और संतुष्ट हुए। इस दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी और यात्री टिकट लेकर एसी बस में यात्रा करते दिखे।

बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा के मुताबिक सार्वजानिक परिवहन की भूमिका बेहद अहम होती है। शहर में चल रही सरकारी बसों में यात्री सुविधा और सुरक्षा को देखने के लिए औचक निरीक्षण का कदम उठाया। एक यात्री के तौर पर सफर करने से पारदर्शिता का अनुभव मिला। इससे सुधार के लिए भी कुछ बिंदुओं की पहचान करने में मदद मिली।