पीएम मोदी के साथ चल रही मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए शासित राज्यों के सभी सीएम और उप मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक हो रही है. लेकिन नीतीश अचानक से बीच में बैठक से निकल गए.

Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा भी बैठक में शामिल हुए. लेकिन सीएम नीतीश कुमार अचानक ही बीच में बैठक छोड़कर निकल गए. वहीं पीएम के साथ हो रही बैठक दोपहर 2:30 बजे तक होगी लेकिन सीएम नीतीश के अचानक से बीच मीटिंग से बाहर आने से हर कोई चौंक गया. सीएम नीतीश को छोड़कर शेष एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के साथ अभी भी बैठक में मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश बैठक छोड़ अपने सरकारी आवास 6 कामराज लेन वापस चले गए. वहीं बाकी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक चल रही है. यहां तक कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम अब भी अंदर मौजूद हैं लेकिन नीतीश कुमार ने अचानक से मीटिंग से निकलकर सबको चौंका दिया. इसके पहले रविवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं। वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया है।
एनडीए शासित राज्यों की बैठक
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से निरंतर सहयोग मिल रहा है। जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में प्रधानमंत्री को इस सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे। उन्होंने भी बैठक के समय में बदलाव की संभावना की जानकारी दी। बिहार सरकार की ओर से 'जल-जीवन-हरियाली', सात निश्चय योजना, पंचायती सशक्तिकरण, और बुनियादी ढांचा विकास जैसे मुद्दों पर प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है। जिसे बैठक के दौरान साझा किया जाएगा।
बिहार मॉडल पर चर्चा
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र और राज्यों के बीच नीतिगत समन्वय और विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर तेजी से काम करने की जरूरत महसूस की जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक से एनडीए शासित राज्यों को आपसी सहयोग और नीति समन्वय के नए आयाम मिलेंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
धीरज की रिपोर्ट