LATEST NEWS

Bihar School News : पटना में आठवीं तक की कक्षाएं फिर से होंगी संचालित, लेकिन टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए डीएम ने क्या जारी किया आदेश

Bihar School News : पटना में 25 जनवरी तक ठण्ड को देखते हुए आठवीं तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश डीएम की ओर से जारी किया गया था. लेकिन स्कूल कल से खुल जायेंगे....जानिए क्या होगी टाइमिंग

Bihar School News : पटना में आठवीं तक की कक्षाएं फिर से होंगी संचालित, लेकिन टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए डीएम ने क्या जारी किया आदेश
कल से खुलेंगे स्कूल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार में कड़ाके की ठण्ड से भले ही लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन ठण्ड का सितम अभी ख़त्म नहीं हुआ है। अभी भी ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर पटना जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने स्कूली बच्चों की राहत दी है। 

जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 03:30 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगा रहेगा। 

डीएम ने सभी विद्यालय प्रबंधन को  आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करने का निर्देश दिया है। आदेश में यह भी कहा गया है की प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। जिलाधिकारी का यह आदेश पटना जिले में दिनांक 26.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 31.01.2025 तक प्रभावी रहेगा। बता दें की इसके पहले 25 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश डीएम की ओर से जारी किया गया था। 

Editor's Picks