Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रमुख एजेंडों पर लगेगी मुहार, इन्हें मिल सकता है बड़ा तोहफा

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है। सीएम नीतीश ने बैठक शाम 4 बजे बुलाई है।

Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting- फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे। सीएम नीतीश आज अहम एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं। साथ ही सीएम नीतीश इस बैठक में युवाओं और सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा भी दे सकते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे राज्य कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। करीब 20 दिनों के अंतराल के बाद बुलाई गई इस बैठक को लेकर आम जनता से लेकर सरकारी महकमे तक बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है।

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिल सकता है खुशखबरी 

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा संभावित है। खास तौर पर राज्य के करीब 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछली 25 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका था जिससे कर्मचारियों में मायूसी थी। इस बार सरकार की ओर से उन्हें राहत मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

युवाओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा 

बैठक में युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियों और 34 लाख रोजगार देने का वादा किया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की बैठक में युवाओं के लिए नौकरी से जुड़ी नई योजनाओं या भर्तियों की घोषणा हो सकती है। कुल मिलाकर आज की कैबिनेट बैठक न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि बिहार के युवाओं के लिए भी कई बड़े तोहफों के साथ अहम साबित हो सकती है।

Nsmch
NIHER