Bihar News: बिहार में गुंडों की खैर नहीं , थानेदारों को मिला सख्त फरमान- ‘गुंडा रजिस्टर’ अपडेट करो वरना...
Bihar News:बिहार में चुनावी बिगुल तो अभी बजा नहीं, लेकिन गुंडों और माफियाओं के लिए अलार्म जरूर बज गया है....

Bihar News:बिहार में चुनावी बिगुल तो अभी बजा नहीं, लेकिन गुंडों और माफियाओं के लिए अलार्म जरूर बज गया है। गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय अब सख्त मोड में है। डीजीपी विनय कुमार और अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सभी जिलों के कप्तानों और थानेदारों को साफ चेतावनी दे दी है – "गुंडा रजिस्टर में एक भी ‘बुलटू भईया’ छूटे नहीं!"
अब हर थाने में चार्जशीटेड अपराधियों की लिस्ट होगी अपडेट, और उनकी नियमित परेड कराई जाएगी। यानी अब हर 'गुंडा' को थाना दर्शन अनिवार्य होगा, भले ही वो सोशल मीडिया पर ‘भगवान का भक्त’ बना घूम रहा हो।
इतना ही नहीं, मद्य निषेध कांड में फंसे लोग भी इस लिस्ट में शामिल होंगे – शराबबंदी अब सिर्फ बोतल तक नहीं, नाम तक पहुंच चुकी है।
चुनाव को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं चाहता। प्रमंडलवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग्स चल रही हैं जहां आईजी, डीआईजी,डीएम , एसपी सभी बड़े साहब लोग गुंडों की लिस्ट खोलकर देख रहे हैं कि किसका नाम मिस हो गया।
डीजीपी ने साफ कहा कि न्यायालयों में लंबित गैर-जमानती वारंट की गिनती थानेवार कराओ।उन्होंने कहा कि डीएसपी और इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दो कि कौन अपराधी अब भी कानून से आंख-मिचौली खेल रहा है।जरूरत हो तो गवाहों को सुरक्षित लाओ, और आरोपियों की जमानत रद्द करवाओ।
बहरहाल अब बिहार में ‘गुंडई’ सिर्फ सोशल मीडिया पर रील्स बनाने तक सीमित नहीं रहेगी, अब उन्हें हर हफ्ते थाने की चाय और परेड लाइन का स्वाद भी चखना पड़ेगा।