Patna ATM: पटना के ATM से होने लगी पैसों की बारिश, 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस

Patna ATM:पटना के शास्त्रीनगर क्षेत्र स्थित IGIMS में पीएनबी एटीएम से 100 की जगह 500 और 500 की जगह 100 रुपये निकलने की घटना से हड़कंप मच गया। जानिए पूरी खबर और तकनीकी गलती की वजह।

Patna ATM
Patna ATM- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna ATM: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित IGIMS परिसर के पास रविवार की देर रात पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम से एक युवक पैसा निकालने गया। उसने जब 500 रुपये निकालने का कमांड दिया, तो मशीन ने 100 रुपये का नोट दिया। इस पर युवक को थोड़ा संदेह हुआ, लेकिन असली चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब उसने 100 रुपये निकालने की कोशिश की और उसे 500 रुपये का नोट मिला।

कुल मिलाकर, मशीन से नोट उल्टा निकल रहा था – यानी जो कमांड दिया जा रहा था, उससे अलग मूल्य का नोट निकल रहा था। युवक ने एक-दो बार कोशिश करने के बाद जब देखा कि गड़बड़ी लगातार बनी हुई है, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस और बैंक की त्वरित कार्रवाई

थानेदार अमर कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एटीएम का शटर गिरवा दिया और बैंक अधिकारियों को सूचना दी। बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शटर को बंद कर तकनीकी टीम को बुलाया।इस प्रक्रिया में यह साफ हुआ कि गड़बड़ी केवल एक-दो ग्राहकों तक सीमित नहीं थी, बल्कि कुछ अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायत की थी कि पैसा कम या ज्यादा निकल रहा है। इससे यह मामला और गंभीर हो गया।

करेंसी कैसेट फॉल्ट: तकनीकी खराबी की असली वजह

बैंक की तकनीकी टीम की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि यह गड़बड़ी करेंसी कैसेट (Currency Cassette) में तकनीकी खराबी की वजह से हो रही थी। करेंसी कैसेट एटीएम मशीन के उस हिस्से को कहा जाता है जहां विभिन्न मूल्य के नोट रखे जाते हैं।

100 और 500 रुपये के कैसेट आपस में बदल गए

इस मामले में 100 और 500 रुपये के कैसेट आपस में बदल गए थे, यानी मशीन को लगा कि वह 100 रुपये का नोट निकाल रही है, जबकि वह 500 का निकाल रही थी और इसका उल्टा भी हो रहा था।बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह गलती उस एजेंसी से हुई है जो एटीएम में पैसा भरने का काम करती है। एजेंसी ने गलत ढंग से करेंसी कैसेट में नोट रख दिए, जिससे यह गड़बड़ी हुई।