Bihar university news - बिहार के 11 यूनिवर्सिटी में 2025-29 में स्नातक कक्षा में इतने दिन के लिए बढ़ाई गई नामांकन की तिथि, यह विवि दायरे से रहेंगे बाहर
Bihar university news - बिहार के विवि में स्नातक में नामांकन की तारीखों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर सभी विवि को आदेश जारी किया गया है।

Patna -बिहार शिक्षा विभाग ने 11 विश्वविद्यालयों में 2025-29 में स्नातक कक्षा में नामांकन की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार विवि के सभी कॉलेजों में नामांकन अवधि को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस आदेश से पटना विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को अलग रखा गया है।
नामांकन की अवधि को 15 दिनों तक बढ़ाने का निर्देश राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को दिया है।
शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि राज्य के विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक डिग्री महाविद्यालयों के संबंधन हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर विभाग द्वारा समीक्षोपरांत संबंधन की सहमति/असहमति का पत्र निर्गत किया जा रहा है। प्रस्तावित ऐसे महाविद्यालयों द्वारा सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। चूँकि प्रस्तावित महाविद्यालयों के संबंधन पर विभागीय समीक्षोपरांत पत्र निर्गत करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
अतः निदेशानुसार अनुरोध है कि अपने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक कक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे नामांकन की अवधि को 15 (पंद्रह) दिनों के लिए विस्तारित किया जाय।
नामांकन की तिथि बढ़ाने से उन छात्रों को लाभ होगा, जो किसी कारण अब तक अपना नामांकन नहीं करा सके हैं।