Nitish Kumar : उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खोला राज- क्यों राष्ट्रगान के समय सीएम नीतीश करने लगे इशारा, जानिए राष्ट्रीय प्रतीकों पर क्या है मुख्यमंत्री की सोच

राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है.

national anthem
national anthem - फोटो : news4nation

Nitish Kumar : राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. राजद उनसे माफ़ी मांगने और इस्तीफा देने तक की मांग कर रहा है. वहीं इसी मुद्दे को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों का जोरदार प्रदर्शन देखा गया जिस कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन बाधित रही. सीएम नीतीश पर लगे आरोपों को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश के खास मंत्रियों में एक विजय चौधरी ने मीडिया से बात की. 


विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को राजद जैसे दल से राष्ट्रगान के सम्मान की बातें सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का राष्ट्रगान के दौरान अचानक से हिलना-डुलना महज एक संयोग रहा क्योंकि वे शायद वहां की स्थिति को समझ नहीं सके थे. कई बार ऐसा होता है लेकिन इसका मतलब राष्ट्रगान के अपमान करने का मकसद नहीं था. उन्होंने राजद को याद दिलाया कि विधानसभा में ही विपक्ष के सदस्यों ने राष्ट्रगीत बजने के समय खड़ा होना उचित नहीं समझा था. तब राजद ने उन लोगों का बचाव किया था. आज सीएम नीतीश संयोग से कुछ ऐसा कर गए तो हंगामा किया जा रहा है. 


विजय चौधरी ने किया बचाव 

वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी जो सीएम नीतीश के बेहद खास माने जाते हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान का भाव हमेशा से नीतीश कुमार में रहा है. इन मामलों में हमलोग उनसे सीखते रहे हैं. इसलिए मुद्दाविहीन विपक्ष अब इसे लेकर हंगामा कर रहा है. उनकी राजनीतिक नैया डूब रही है. इसलिए वे इन मुद्दों पर नीतीश कुमार के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं जबकि सीएम नीतीश हमेशा से राष्ट्रीय प्रतीकों का उचित सम्मान करते रहे हैं. 


लालू-राबड़ी ने किया अपमान 

राजद द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद जदयू ने जहां सीएम नीतीश का बचाव किया है, वहीं लालू यादव और राबड़ी देवी पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि 26 जनवरी 2002 को राष्ट्रगान के समय लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी जगह पर बैठे थे. इसे लेकर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. उन्होंने कहा कि इसी तरह 15 अगस्त 1997 को लालू यादव ने तिरंगा उल्टा फहरा दिया था. यह भी देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान था. उनहोंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें लालू यादव और राबड़ी देवी बैठे हैं. 


क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। बाद में वे राष्ट्रगान के बजने के दौरान ही कुछ लोगों को अभिवादन करते नजर आए. 

Editor's Picks