Bihar News : 'लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम' से ध्यान भटकाने के लिए तेजस्वी छेड़ते हैं रोजगार का राग : डॉ संतोष सुमन

Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की 'लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम' मामले से ध्यान भटकाने के लिए तेजस्वी यादव रोजगार का बेसुरा राग छेड़ते रहते हैं.......पढ़िए आगे

Bihar News : 'लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम' से ध्यान भटकाने के लिए तेज
तेजस्वी पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि 'लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम' मामले से ध्यान भटकाने के लिए तेजस्वी यादव रोजगार का बेसुरा राग छेड़ते रहते हैं। रेलवे में नौकरी के बदले कई दर्जन बेरोजगार युवाओं और उनके परिजनों से एक लाख वर्गफीट से ज्यादा जमीन हड़पने वाला तेजस्वी यादव व लालू प्रसाद का परिवार नौकरी नहीं, केवल झांसा दे सकता है। 

मंत्री सुमन ने कहा कि 2025 में भी तेजस्वी यादव की बेरोजगारी दूर नहीं होने वाली है, क्योंकि बिहार की जनता को 'जंगल राज पार्ट-2' स्वीकार नहीं है। बिहार की जनता को अच्छी तरह से मालूम है कि लालू परिवार झांसा दे सकता है, नौकरी और रोजगार नहीं। सुमन ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनका परिवार पटना में एक लाख वर्गफीट से ज्यादा जमीन कैसे हासिल की?क्या रेलवे में नौकरी देने के लिए प्रदेश के बेरोजगारों व उनके परिजनों से बतौर रिश्वत इन जमीनों को हासिल नहीं की गई है?

उन्होंने कहा कि 'लैंड फ़ॉर जॉब स्कैम' मामले में राष्ट्रपति द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के बाद से लालू परिवार व तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है। इस मामले में लालू प्रसाद,तेजस्वी और तेजप्रताप सहित उनकी माँ राबड़ी देवी और कई बहनें आरोपित हैं।

Nsmch
NIHER